ग्राफिक एरा अस्पताल की बड़ी उपलब्धि

बिना ऑपरेशन 50 मरीजों की अवरुद्ध आहार नली सफलतापूर्वक खोली

GraphicEraHospital, MedicalAchievement, POEMProcedure, Gastroenterology, DehradunNews, NonSurgicalTreatment, AchalasiaCardia, HealthcareInnovation, HospitalNews

ग्राफिक एरा अस्पताल ने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने बिना किसी ऑपरेशन के 50 मरीजों की अवरुद्ध आहार नली (फूड पाइप) को सफलतापूर्वक खोलने का कीर्तिमान बनाया है। यह सफलता गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सचिन देव मुंजाल के कुशल नेतृत्व में हासिल की गई।

यह उपचार पीओईएम (POEM – Per Oral Endoscopic Myotomy) नामक अत्याधुनिक एंडोस्कोपिक तकनीक से किया गया, जो ऐक्लेशिया कार्डिया सहित आहार नली की जटिल बीमारियों के इलाज में कारगर मानी जाती है। इस प्रक्रिया में किसी तरह का चीरा नहीं लगाया जाता और मुंह के रास्ते एंडोस्कोप की सहायता से उपचार किया जाता है, जिससे दर्द कम होता है और मरीज तेजी से स्वस्थ होते हैं।

GraphicEraHospital, MedicalAchievement, POEMProcedure, Gastroenterology, DehradunNews, NonSurgicalTreatment, AchalasiaCardia, HealthcareInnovation, HospitalNews

डॉ. सचिन देव मुंजाल के अनुसार,

“पीओईएम तकनीक के माध्यम से अब केवल लक्षणों का नहीं, बल्कि बीमारी की मूल कार्यप्रणाली का इलाज संभव हो पाया है। इससे मरीज बहुत कम समय में सामान्य जीवन और खान-पान में लौट सकते हैं।”

इस उपलब्धि के साथ ग्राफिक एरा अस्पताल का गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग उत्तर भारत के उन चुनिंदा केंद्रों में शामिल हो गया है, जहां यह उन्नत प्रक्रिया नियमित रूप से और उच्च सफलता दर के साथ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *