ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित हिमप्रवाह 2.0 शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देशभर से आई 50 से अधिक फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता। ‘Echoes of the Mountain’ को बेस्ट फिल्म, जबकि ‘प्रलय’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड मिला।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित हिमप्रवाह 2.0 शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देशभर के युवाओं की रचनात्मकता ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फेस्टिवल में ‘Echoes of the Mountain’ ने अपनी कहानी और प्रस्तुति के दम पर बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया।
दो दिवसीय इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 50 से अधिक शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्युमेंट्रीज़ प्रदर्शित की गईं। इनमें मसान, नियति, विक्रम और बेताल, आनंदी, मोक्ष, सत्यविरूपण जैसी फ़िल्मों ने सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ी।
इस आयोजन की सबसे खास बात रही ओपन एयर सिनेमा का अनुभव, जहां तारों के नीचे छात्रों और दर्शकों ने बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा का जादू महसूस किया।
पुरस्कार विजेता:
बेस्ट फिल्म: Echoes of the Mountain
बेस्ट डॉक्युमेंट्री: प्रलय
बेस्ट एक्टर (फीमेल): खुशी रौतेला – शक्ति
बेस्ट एक्टर (मेल): ओम नूनवाल – स्तम्भ
बेस्ट डायरेक्टर: यू. वी. खियाल
बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक स्कोर: यू. वी. खियाल
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: अम्मी
बेस्ट एडिटर: The Other Side of Lake
फिल्म निर्माता अरुण कुमार बेस, शाश्वती तालुकदार, संतोष रावत, निर्देशक व अभिनेता के. राम नेगी, गीतकार व अभिनेता मनु ऋषि चड्ढा, विभागाध्यक्ष डा. ताहा सिद्दीकी समेत कई शिक्षकों और छात्रों ने इस आयोजन को यादगार बनाया।