प्रो. रमाकांत पांडेय को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के निदेशक हैं और शिक्षा व शोध के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं।

प्रो. रमाकांत पांडेय को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।
राज्यपाल ने 23 अगस्त के पूर्व आदेश को अतिक्रमित करते हुए उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में लागू उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 की उपधारा-2 के अंतर्गत प्रो. रमाकांत पांडेय को कुलपति नियुक्त किया है।
वर्तमान में प्रो. पांडेय केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर में निदेशक पद पर कार्यरत हैं। उन्हें प्रोफेसर के रूप में 10 वर्ष तथा सीनियर प्रोफेसर के रूप में चार वर्ष का शैक्षणिक अनुभव प्राप्त है।
शोध और अकादमिक क्षेत्र में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनके मार्गदर्शन में अब तक 25 शोधार्थी पीएचडी पूर्ण कर चुके हैं, जबकि आठ छात्र वर्तमान में शोध कार्य कर रहे हैं। प्रो. पांडेय की 65 पुस्तकें, 150 शोध पत्र और 22 साहित्यिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने सात शोध पत्रिकाओं का संपादन किया है और उनकी 27 पुस्तकें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल हैं।
इसके अलावा प्रो. पांडेय 86 राष्ट्रीय, 15 अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों और 57 कार्यशालाओं में सहभागिता कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और शोध गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
