ग्राफिक एरा में शिक्षा और मानवीय मूल्यों पर पांच दिवसीय एफडीपी शुरू

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में शिक्षा को मानवीय मूल्यों से जोड़ने पर पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) की शुरुआत हुई। विशेषज्ञों ने कहा कि मानवीय मूल्य जिम्मेदार और संवेदनशील समाज के निर्माण की नींव हैं।

GraphicEra, FDP, HumanValues, Education, AICTE, Dehradun, HigherEducation

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मानवीय मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने पर केंद्रित पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) की शुरुआत हो गई। विश्वविद्यालय के के.पी. नौटियाल भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले दिन विशेषज्ञों ने शिक्षा और मानव मूल्यों के समन्वय पर विचार साझा किए।

मुख्य अतिथि एवं कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि मूल्य ही छात्रों को जिम्मेदार, नैतिक और करुणाशील पेशेवर बनने की दिशा दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि यह केवल व्यक्तिगत जीवन ही नहीं बल्कि कार्यस्थल और समाज को भी प्रभावित करते हैं।

एआईसीटीई के विशेषज्ञ डा. हिमांशु कुमार राय ने कहा कि ईमानदारी, सहानुभूति और सम्मान जैसे गुण ही समाज में आपसी विश्वास और शांति की डोर को मजबूत बनाते हैं। वहीं, प्रो-वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी युग में मानवीय मूल्यों का समावेश संतुलित और संवेदनशील समाज के लिए आवश्यक है।

यह एफडीपी यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सेल द्वारा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में डा. प्रतिभा लामा, इंजीनियर आशुवेंद्र सिंह, डा. आकाश मिश्रा, डा. संतोषी शाह, डा. रिचा थपलियाल, डा. अनुराग विद्यार्थी, डा. चंद्र किशोर समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *