हमारे बारे में
बात बोर्ड परीक्षाओं की हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की। बात शिक्षा के अधिकार की हो या फिर छात्रवृत्ति की परीक्षाओं की। हर जानकारी के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को इधर से उधर भटकना पड़ता है। आठवीं से लेकर 12वीं और फिर ग्रेजुएशन और इससे आगे की पढ़ाई के दाखिलों की अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं हैं और अलग-अलग दाखिलों की प्रक्रिया। ऐसी सभी जानकारियों को एक मंच पर लाने के लिए कलम किताब की शुरूआत की गई है। हमारा मकसद है कि इस मंच के माध्यम से आपको शिक्षा जगत से जुड़ी हर जानकारी, हर हलचल और हर बदलाव केवल एक क्लिक पर मिल जाए। जिससे आपको एक नई दिशा मिले और उज्जवल भविष्य बनने में कारगर हो।
कलम किताब शिक्षा जगत के विशेषज्ञों और कलमकारों का एक ऐसा ही मंच और समाज के लिए सकारात्मक प्रयास है। यहां आपको हर प्रतियोगी परीक्षा से लेकर शिक्षण संस्थानों की हर हलचल का आसानी से पता चल सकेगा।
–एस राणा, एडिटर , कलम किताब