उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में बायोप्सी, कैंसर मार्कर सहित 207 पैथोलॉजी जांचें फ्री

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ने किया फ्री जांच योजना का शुभारंभ

kaam ki khabar
राज्य के सरकारी चिकित्सालयों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच अब बिल्कुल मुफ्त, मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क जांच योजना आरम्भ की गयी ।
◆ अब सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल तथा विटामिन का स्तर मालूम करने जैसी सभी प्रकार के महत्वपूर्ण पैथोलॉजी टैस्ट निःशुल्क होगें।
◆ निःशुल्क जांच योजना प्रथम चरण में 38 तथा द्वितीय चरण में 32 चिकित्सा इकाईयों पर चरणबद्ध तरीके से लागू होगीं।
◆ अस्पताल की आई०पी०डी० ओ०पी०डी० एवं इमरजेन्सी में आने वाले सभी मरीजों को योजना का लाभ 24X7 मिलेगा।

कभी जो जांचे बड़ी महंगी और केवल प्राइवेट पैथोलॉजी केन्द्रों में ही होती थी, अब वह उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में फ्री होंगी। जी हां, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सरकारी अस्पतालों में ऐसी ही 207 पैथोलॉजी जांच फ्री करने की योजना का शुभारंभ कर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी अस्पतालों में उपचार के दौरान निःशुल्क पैथोलॉजी जांच की महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधायक खजान दास द्वारा की गयी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना को राज्य के 06 जनपदों क्रमशः अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर के 38 जिला / उप जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। द्वितीय चरण में योजना राज्य के शेष जनपदों के 32 चिकित्सालयों पर चरणबद्ध तरीके से लागू होगीं।

इस योजना के लागू होने से मरीजों को उपचार के दौरान डायग्नोस्टिक एवं जांच संबंधित सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होगीं तथा तुरन्त जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर मरीज का उपचार भी जल्दी शुरू हो पाएगा।

ज्ञातव्य है कि वर्तमान में पैथोलॉजी रिपोर्ट देरी से प्राप्त होने के कारण मरीज का तुरन्त उपचार शुरू नहीं हो पाता है। इसके अतिरिक्त अनेक मामलों में प्राईवेट लैब को सैम्पल भेजे जाने के कारण लगने वाले समय से जहां एक ओर उपचार देरी से शुरू होता है, वहीं मरीज को मोटी रकम जांच हेतु व्यय करनी पड़ती है।

निःशुल्क जांच योजना के लागू होने से अब मरीजों 207 प्रकार की पैथोलॉजी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध हो पाएगी और उपचार भी तेजी से होगा। योजना को संचालित करने के लिए ई-निविदा के माध्यम से मै० चन्दन हैल्थ केयर लि०, लखनऊ का चयन किया गया है तथा योजना का क्रियान्वयन लोक निजी सहभागिता के अनुसार होगा।

मै0 चन्दन हैल्थ केयर लि०, लखनऊ द्वारा यह सुविधा एन०ए०बी०एल० गाईडलाईन / एस0ओ0पी0 के अनुसार दी जाएगी और गुणवता के सभी मानकों का पालन करते हुए Collection Center & Testing Centre के रूप में कार्य करेगी। जांच रिपोर्ट के संबंध में Standard Diagnostic Protocol का पालन करना आवश्यक बनाया गया

निःशुल्क जांच योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 05 करोड़ का बजट प्राविधान किया है। इस योजना के लागू होने से मै० चन्दन हैल्थ केयर लि0, लखनऊ के स्तर पर राज्य के अन्तर्गत लगभग 500 मानव संसाधन का रोजगार सृजित होगा।

योजना के शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, महानिदेशक डॉ० तृप्ति बहुगुणा, निदेशक एन०एच०एम० डॉ० सरोज नैथानी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० शिखा जंगपांगी, चन्दन हैल्थ केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर अस्मिता सिंह, डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव एवं एन०एच०एम० तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण और चिकित्सक उपस्थित हुए।

 

यह भी पढ़ें-

यूनियन बैंक में आया 347 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड पीसीएस के आवेदन शुरू, सिलेबस सहित पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू

ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए आईडीबीआई बैंक में 920 पदों पर भर्ती का मौका

उत्तराखंड लोवर पीसीएस भर्ती के आवेदन शुरू, यहां क्लिक करें

यहां आया 129 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका

उत्तराखंड में एलएलबी पास युवाओं के लिए एपीओ भर्ती, क्लिक करें

सरकारी नौकरी की और अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ें : Uttarakhand Board Exam 2022 के फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-
काम की बात : उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
मौका : किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के आवेदन शुरू, जल्दी करें

UGC हर स्टूडेंट का बनाएगा एकेडमिक क्रेडिट बैंक खाता, यहां समझें यूजीसी की एबीसी

देहरादून की इस यूनिवर्सिटी ने सेशन शुरू होने से पहले शुरू किया कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Read Also :- दून यूनिवर्सिटी एडमिशन : शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें-

10वीं पास युवाओं के लिए 25 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एनडीए एग्जाम के आवेदन करने वाले 211 कैंडिडेट्स रिजेक्ट, लिस्ट यहां देखें

नाबार्ड में 162 पदों पर निकली अहम भर्ती

यूपी में डीएलएड की दो लाख 42 हजार सीटों के लिए 20 से आवेदन

उत्तराखंड लैब असिस्टेंट भर्ती का सिलेबस हुआ जारी

धामी सरकार ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में लिया यह अहम फैसला

देश के 11 बैंकों में निकली क्लर्क की बड़ी भर्ती

10वीं, 12वीं पास युवाओं के लिए इस मंत्रालय में 458 पदों पर भर्ती का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *