उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। 22 जून को आयोजित इस परीक्षा में 230 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 29 अगस्त को लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 22 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
आयोग ने बताया कि 26 जून को इसकी उत्तर कुंजी जारी की गई थी और 27 जून से 1 जुलाई तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में 230 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो रिक्तियों के सापेक्ष दोगुना है। चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मापजोख व दक्षता परीक्षा आगे आयोजित होगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
इसके अलावा, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने घोषणा की है कि लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड 29 अगस्त को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को हल्द्वानी और हरिद्वार के परीक्षा केंद्रों पर होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा, बल्कि इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।