Breaking News : उत्तराखंड आना है तो पहले पढ़ लें राज्य सरकार की यह नई गाइडलाइंस

उत्तराखंड कोविड-19 एसओपी(Uttarakhand Covid-19 SOP 2020) : बाहर से आने वालों का रजिस्ट्रेशन कराना हो गया है अनिवार्य

uttarakhand char-dham

अगर आप उत्तराखंड आना चाह रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। उत्तराखंड आने वालों के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इसके तहत एक ओर जहां बाहर से आने वाले सभी लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा तो दूसरी ओर शादी जैसे आयोजनों में भी 100 लोगों से अधिक शामिल नहीं हो पाएंगे।

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी की गई एसओपी के मुताबिक, उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर रजिस्ट्रेशन दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

राज्य के किसी भी जिले में अब सामाजिक, खेल, धार्मिक अथवा अन्य आयोजन में आयोजन स्थल की तुलना में पचास फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगें। इसकी संख्या 100 लोगों से अधिक नहीं होगी। दूसरे राज्यों से आने वालों का रजिस्ट्रेशन जरूरी होने के साथ ही संबन्धित जिलों के बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी। संबंधित जिलों का जिला प्रशासन इसके लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर भी इसको लागू किया जाएगा।

ऑफिशियल काम से उत्तराखंड आने वालों को क्वैरेंटाइन से छूट दी गई है। अधिक उम्र वालों को होम क्वैरेंटाइन होना होगा। मंत्री-सरकारी अधिकारी, उनके साथ के स्टाफ, एडवोकेट जनरल, एमपी, एमएलए, न्यायाधीश को क्वैंरेटाइजन होने की शर्त से मुक्त रखा गया है। किसी भी जिले में लॉकडाउन करने से पहले शासन से अनुमति लेनी होगी। हालांकि किसी भी जिले या दूसरे राज्य तक आने-जाने में किसी पर भी कोई पाबंदी नहीं है। केवल रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता की गई है।

उत्तराखंड से जुड़ी और अपडेट्स के लिए क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की है तलाश तो यहां क्लिक करें

एडमिशन की देख रहे हैं राह तो यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *