उत्तराखंड के मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग 21 अगस्त से

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग(Uttarakhand NEET UG Counseling 2024) : ऑल इंडिया काउंसलिंग का पहला चरण 14 अगस्त से, राज्य की काउंसलिंग का पहला चरण 21 अगस्त से

neet

उत्तराखंड के मे​डिकल व डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस(MBBS) के एडमिशन(Admission) के लिए काउंसलिंग की तैयारियां पूरी हो गई हैं। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी(HNB Medical Education University) की ओर से ऑनलाइन नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का आयोजन 21 अगस्त से होने जा रहा है। वहीं, ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर दा​खिले के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी।

 

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के काउंसलिंग बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में राजकीय व निजी कॉलेजों के ​शिक्षण शुल्क पर चर्चा की गई। ये भी तय किया गया कि राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के हिसाब से किस सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कितनी सीटें होंगी। किस निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेज में राज्य कोटे की कितनी और स्टेट कोटे की कितनी सीटें होंगी।

 

ये है सीटों का विवरण

Uttarakhand, NEET UG counselling 2024, HNB Medical University Dehradun, Uttarakhand MBBS Admission, MBBS seats in Uttarakhand, BDS Seats Uttarakhand, Graphic Era Medical College Admission

 

ये है उत्तराखंड नीट यूजी काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल

प्रथम चरण : 21 से 29 अगस्त, दा​खिले की अंतिम ति​थि : 05 सितंबर 2024

द्वितीय चरण: 11 से 20 सितंबर, दा​खिले की अंतिम ति​थि : 26 सितंबर 2024

तृतीय चरण: 03 से 12 अक्टूबर, दा​खिले की अंतिम ति​थि : 18 अक्टूबर 2024

स्ट्रे वैकेंसी चरण: 21 से 25 अक्टूबर, दा​खिले की अंतिम ति​थि : 30 अक्टूबर 2024

 

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज में दा​खिले की काउंसलिंग आज से

ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज(Graphic Era Medical College) देहरादून में एमबीबीएस दा​खिले के लिए 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू हो गई है। चूंकि यह कॉलेज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का हिस्सा है, इसलिए यहां सभी सीटों पर दा​खिले नीट यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग से किए जाएंगे। एमसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया था। ऑल इंडिया कोटे से आवंटित सीटों के हिसाब से ही यहां दा​खिले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *