उत्तराखंड में एमबीबीएस की 155, बीडीएस की 130 सीटें खाली, जानिये कब से होगी काउंसलिंग

Uttarakhand NEET UG Counseling(उत्तराखंड नीट यूजी 2020 काउंसलिंग): 04 से 14 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित होगा दूसरा चरण

uttarakhand mbbs admission

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में नीट यूजी काउंसलिंग(NEET UG Counseling) का पहला चरण पूरा होने के बाद MBBS की 155 सीटें जबकि डेंटल कॉलेजों में BDS की 130 सीटें खाली रह गई हैं। इन सभी सीटों पर दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा चरण 04 दिसंबर से 14 दिसंबर 2020 के बीच आयोजित किया जाएगा।

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी(HNB Medical University) के एग्जाम कंट्रोलर प्रो. विजय जुयाल के मुताबिक, मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की स्टेट कोटा की 87 सीटें पहले चरण के बाद खाली रह गई हैं। इनमें तीन सरकारी और दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसी प्रकार, डेंटल कॉलेजों में भी स्टेट कोटा की 67 सीटें खाली हैं। दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की 68 सीटें और डेंटल कॉलेजों में बीडीएस की 63 सीटें खाली हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी सीटों पर एडमिशन के लिए दूसरे चरण की नीट यूजी काउंसलिंग की तैयारी की जा रही है।

 

किस कॉलेज में स्टेट कोटे की कितनी सीटें हैं खाली

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी(16 सीटें)

जनरल-14, एससी-02

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर(10 सीटें)

जनरल-09, ईडब्ल्यूएस-01

गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून(13 सीटें)

जनरल-07, एससी-04, एसटी-02

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून(24 सीटें)

जनरल-12, एससी-09, ओबीसी-01, एसटी-02

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जौलीग्रांट(24 सीटें)

जनरल-14, एससी-06, ओबीसी-01, एसटी-03

सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश(33 सीटें)

जनरल-18, एससी-09, ओबीसी-04, एसटी-02

उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, माजरीग्रांट, देहरादून(34 सीटें)

जनरल-20, एससी-09, ओबीसी-05

 

ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा(All India Management Quota) में कितनी सीटें हैं खाली

(MBBS Seats)

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून- 33 सीटें

हिमालयन इंस्टीट्यूट, जौलीग्रांट – 35 सीटें

(BDS Seats)

सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश- 21 सीटें

उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, माजरीग्रांट- 42 सीटें

 

NEET UG दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए क्लिक करें

मेडिकल एडमिशन से जुड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *