उत्तराखंड लोवर पीसीएस 2024(Uttarakhand Lower PCS Exam) : सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भेजा पदों पर भर्ती का प्रपोजल
उत्तराखंड में नायब तहसीलदार समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने लोवर पीसीएस भर्ती 2024 का प्रपोजल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(UKPSC) को भेज दिया है। लंबे समय से युवा इसका इंतजार कर रहे थे। अब आयोग इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।
प्रपोजल में राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितोंको 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है। इसके तहत कुल सात पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें नायब तहसीलदार के तीन, उप कारापाल का एक, पूर्ति निरीक्षक के तीन पद शामिल हैं।
इतने पद
नायब तहसीलदार – 36
उप कारापाल- 14
पूर्ति निरीक्षक- 36
विपणन निरीक्षक- 06
आबकारी निरीक्षक- 05
जिला युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी- 04
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक – 02
गन्ना विकास निरीक्षक – 06
खांडसारी निरीक्षक- 03
श्रम प्रवर्तन अधिकारी- 05