पीसीएस समेत उत्तराखंड की तीन बड़ी भर्तियों का बड़ा अपडेट

Uttarakhand PCS Pre Exam, Review Officer Exam, District Sports Officer Bharti Update

Uttarakhand pcs exam update

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) ने उत्तराखंड पीसीएस प्री एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। आयोग ने पीसीएस प्री एग्जाम 11 मई 2025 को कराया था। प्रश्न पत्र की चारों सीरीज की आंसर की जारी की गई है। अभ्यर्थी इनसे अपने उत्तर का मिलान करने के बाद 28 मई से 03 जून 2025 के बीच प्रमाण के साथ आप​त्ति भी दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न आप​त्ति के लिए 50 रुपये शुल्क देय होगा। भुगतान न करने की दशा में कोई भी आप​त्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

आयोग ने ​उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, सचिवालय समीक्षा अ​धिकारी लेखा और सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा प्री एग्जाम का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। यह एग्जाम 29 जनवरी को कराई गई थी। परीक्षा में जनरल की कटऑफ 101 अंक रही है, जबकि ओबीसी की 85.50 और अनुसूचित जाति की 75.75 अंक रही है। चुने गए अभ्य​र्थियों के अ​भिलेख का सत्यापन के बाद ही मुख्य परीक्षा कराई जाएगी।

District Sports Officer Exam के लिए आवेदन शुरू
प्रदेश में District Sports Officer Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 06 पदों के लिए आयोग ने भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 28 मई से 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *