UPTET में दो सवाल गलत, यहां देखें पूरी आंसर की

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीईटी) में दो सवाल गलत पूछे गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही नई आंसर की जारी कर दी गई है।

uptet answer key kalamkitab.com

नई आंसर की 30 नवंबर तक वेबसाइट पर रहेगी। कैंडिडेट्स चाहें तो इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। गलत सवालों में एक संस्कृत और एक उर्दू का प्रश्न शामिल है। इन दोनों सवालों के बदले में सभी कैंडिडेट्स को एक-एक अंक दिया जाएगा।

 

परीक्षा नियामक ने माना कि बुकलेट ए में संस्कृत सेक्शन के प्रश्न नंबर 76 और उर्दू सेक्शन के प्रश्न नंबर 76 का सही जवाब, नीचे दिए गए चारों विकल्प में से कोई नहीं है। ऐसे में इनका जवाब देने वालों को एक-एक नंबर मिलेगा। हालांकि कैंडिडेट्स को अधिकतम एक नंबर का ही लाभ मिलेगा, क्योंकि दोनों विषय वैकल्पिक हैं। किसी भी कैंडिडेट ने इनमें से किसी एक का ही जवाब देने का प्रयास किया होगा।

प्राइमरी स्तर की आंसर की देखने को यहां क्लिक करें

अपर प्राइमरी स्तर की आंसर की देखने को यहां क्लिक करें

For More TET Updates, Click Here

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *