स्कूलों में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर लगने वाली है लगाम, पैरेंट्स को भी मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों में हर साल होने वाली मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ यूपी की योगी सरकार नया कानून लाने जा रही है। इसके लागू होने के बाद अभिभावकों को हर साल होने वाली तथाकथित लूट से निजात मिल जाएगी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह स्कूलों के लिए ऐसा कानून तैयार करें, जिससे न तो अभिभावकों की जेब कटे और न ही स्कूलों को नुकसान हो।
इसके लिए यूपी में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क का विनियमन विधेयक 2017 तैयार किया जा रहा है। इस एक्ट को तैयार करने में न केवल स्कूल बल्कि पैरेंट्स की भी राय ली जा रही है।
नए शिक्षा सत्र से फीस तय करने के लिए हर स्कूल कक्षावार छात्रों की संख्या के आधार पर ताजा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में फीस का पांच प्रतिशत जोड़ते हुए शुल्क बढ़ोतरी करेगा। इसकी शर्त यह होगी कि इस तरह से तय की गई फीस स्कूल के टीचर्स और दूसरे इंप्लाइज की प्रति व्यक्ति आय में हुई बढ़ोतरी के औसत से अधिक नहीं होगी।