Corona Epidemic के चलते लिया गया फैसला
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(uou) ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की 24 अगस्त 2020 से होने वाली वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 पी0 डी0 पन्त ने कहा कि कोविड 19 के चलते 31 अगस्त,2020 तक, भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे तथा राज्य के अधिकतर डिग्री कॉलेजों के कोविड सेंटर होने की वजह से परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जा रही हैं। केंद्र तथा राज्य सरकार के अग्रिम आदेश आने के बाद ही नई तिथि घोषित की जाएगी।