UKSSSC भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी: पुलिस कांस्टेबल से लेकर सहायक कृषि अधिकारी तक जानिए किस दिन कौन सी परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह-ग की दस भर्तियों के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 अगस्त से 10 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने पूर्व में घोषित कैलेंडर में संशोधन करते हुए यह नई सूची जारी की है।

Uksssc
बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षार्थियों को इस कैलेंडर का इंतजार था, क्योंकि इसमें पुलिस कांस्टेबल, कनिष्ठ सहायक, स्नातक स्तरीय परीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण पदों की तिथियां निर्धारित की गई हैं। हालांकि, विज्ञापन संख्या 68 के अंतर्गत फार्मासिस्ट पद की परीक्षा फिलहाल उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों के अधीन स्थगित रखी गई है।

📅 UKSSSC परीक्षा शेड्यूल 2025 – तिथि अनुसार विवरण:
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 03 अगस्त 2025
कनिष्ठ सहायक व टंकण परीक्षा : 18 अगस्त 2025
प्रयोगशाला सहायक परीक्षा : 24 अगस्त 2025
फोटोग्राफर/वैज्ञानिक सहायक परीक्षा : 31 अगस्त 2025
सहायक लेखाकार एवं अन्य पद : 07 सितंबर 2025
स्नातक स्तरीय परीक्षा : 21 सितंबर 2025
सहकारी निरीक्षक (वर्ग-2) : 05 अक्तूबर 2025
सहायक कृषि अधिकारी (वर्ग-1) : 12 अक्तूबर 2025
प्राविधिक सहायक (वर्ग-1) : 12 अक्तूबर 2025
राज्य/जिला उपभोक्ता आयोग परीक्षा : 09-10 नवंबर 2025

📢 महत्वपूर्ण जानकारी:
• सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होंगी।
• अभ्यर्थियों को UKSSSC की वेबसाइट से समय-समय पर प्रवेश पत्र और अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी लेते रहनी चाहिए।
• फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा पर कोर्ट के निर्देश के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

यह परीक्षा कैलेंडर उन अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को परीक्षा तिथि के अनुसार व्यवस्थित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *