UKSSSC Exam Calendar 2025-26: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी किया भर्ती कैलेंडर

UKSSSC Exam Calendar 2025-26 जारी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ भर्तियों का वार्षिक कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वन दरोगा, सहायक अध्यापक, लेखाकार, वाहन चालक, ग्रुप-सी समेत विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां तय की गईं। पूरी जानकारी और डेट शीट यहां देखें।

UKSSSC, UKSSSCExamCalendar, UttarakhandJobs, UKSSSCRecruitment, UKSSSCVacancy, SarkariNaukri, UKSSSCNews, ExamAlert, UttarakhandExam

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने समूह ‘ग’ की विभिन्न सीधी भर्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशन और परीक्षा की संभावित तिथियां घोषित की हैं।

इस कैलेंडर में वन दरोगा, सहायक अध्यापक, कृषि, वाहन चालक, सहायक लेखाकार, ग्रुप-सी और तकनीकी पदों समेत कई महत्वपूर्ण भर्तियों की तिथियां शामिल हैं।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर केवल प्रस्तावित है। परिस्थितियों के अनुसार रिक्तियों की संख्या और तिथियों में बदलाव संभव है।

UKSSSC Exam Calendar 2025-26 (परीक्षा कार्यक्रम)

भर्ती/पद का नाम रिक्त पद विज्ञापन तिथि परीक्षा तिथि
वन दरोगा (Forest Inspector) 124 28 अक्टूबर 2025 5 अप्रैल 2026
सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा) 128 12 सितम्बर 2025 18 जनवरी 2026
विशेष तकनीकी योग्यता वाले पद 62 26 सितम्बर 2025 1 फरवरी 2026
वाहन चालक (विभिन्न विभाग) 37 15 अक्तूबर 2025 22 फरवरी 2026
कृषि इंटरमीडिएट/स्नातक स्तर 212 31 अक्तूबर 2025 15 मार्च 2026
सहायक लेखाकार 36 14 नवम्बर 2025 29 मार्च 2026
सामान्य ग्रुप-सी पद (जूनियर असिस्टेंट, PA आदि) 386 5 दिसम्बर 2025 10 मई 2026
आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री स्तर पद 41 24 दिसम्बर 2025 31 मई 2026
विज्ञान विषय (इंटर/ग्रेजुएट स्तर) 4 7 जनवरी 2026 7 जून 2026
स्नातक स्तर योग्यता वाले पद 48 21 जनवरी 2026 21 जून 2026
टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 30 जून 2026

👉 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *