उत्तराखंड पीसीएस में सौम्या बनी टॉपर

UKPSC के PCS 2012 Result से पहले आईएएस बनी, अब पीसीएस की टॉपर बनी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पीसीएस २०१२ परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड की बेटी सौम्या ने टॉप किया है। खास बात यह है कि इससे पहले सौम्या ने करीब दो माह पहले आईएएस की परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। वह अब ट्रेनिंग की तैयारी कर रही है।

अल्मोड़ा के गुरुरानीखोला की रहने वाली सौम्या ने अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। पहली सिविल सेवा परीक्षा उन्होंने वर्ष 2014 में दी थी। इसमेंं वह मुख्य परीक्षा में सफ ल नहीं हो सकीं। 2015 में दूसरे प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा से ही पार नहीं पा सकीं। लेकिन दो सालों की कड़ी मेहनत के बाद अपने तीसरे प्रयास में सौम्या ने सिविल सेवा परीक्षा में 148वीं रैंक हासिल की थी।

 

सौम्या ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा कुर्मांचल एकेडमी अल्मोड़ा से हासिल की। इसके बाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग(कोर) रुडक़ी से 2013 में आईटी में बीटेक किया।

सौम्या के पिता नवीनचंद्र गुरुरानी अल्मोड़ा एसबीआई में उप प्रबंधक पद पर हैं और मां नमिता गुरुरानी हवालबाग के महिला जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *