इस बार यूनिवर्सिटी व कालेजों में होगी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने सभी कालेज व यूनिवर्सिटीज को भेजा लैटर

surgical strike day

आपको याद है 29 सितंबर 2016 का वह दिन, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर Surgical Strike की थी। इस बार वही सर्जिकल स्ट्राइक देशभर के कालेज व यूनिवर्सिटीज में होगी।

 

UGC ने सभी कालेजों व यूनिवर्सिटीज को एक लैटर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 29 सितंबर 2018 को सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया जाएगा। इसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों में इस खास दिन का सेलिब्रेशन करना जरूरी होगा।

 

यूजीसी के मुताबिक सभी कालेज व यूनिवर्सिटी को इस खास दिन एनसीसी की मदद से स्पेशल परेड करानी होगी। परेड कमांडर की ओर से सभी कैडेट्स को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बताना होगा।

 

संस्थानों को इसके अलावा भी सेमिनार, डिबेट, एग्जीबिशन जैसे कार्यक्रम करने होंगे। मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में पता चले।

 

यूजीसी का मकसद है कि देश के युवाओं को यह पता रहे कि सेना किस तरह से बॉर्डर पर उनकी सेफ्टी करती है। कैसे दिन-रात एक तरह से मुस्तैद रहती है।

 

स्टूडेंट्स चाहें तो इस खास दिन की विशेज भी सेना को भेज सकते हैं। इसके लिए वह न केवल सीधे डिफेंस पीआरओ को लैटर भेज सकते हैं बल्कि आपने नजदीकी कैंट बोर्ड कार्यालय में जाकर भी अपने ग्रीटिंग जमा करा सकते हैं।

ugc surgical strike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *