देहरादून के एफआरआई सहित 123 कालेजों को UGC का सख्त पत्र, नहीं लिख सकते खुद को यूनिवर्सिटी

देश के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) देहरादून सहित 123 उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने सख्त पत्र भेजा है। इसके तहत वह अपने नाम के साथ यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि यूजीसी के नियमों के हिसाब से यह अभी यूनिवर्सिटी बनाए जाने के लिए प्रस्तावित हैं।
यूजीसी ने ऐसे सभी कालेजों को निर्देश दिया है कि वह एक महीने के भीतर अपने नाम के साथ से यूनिवर्सिटी शब्द हटा दें। इसकी जगह उन्हें डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी लिखना होगा।
यूजीसी के मुताबिक इस पत्र के बाद जो कालेज निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ यूजीसी इंस्टीट्यूशंस डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटीज रेगुलेशंस 2016 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भेजा गया है यूजीसी द्वारा नोटिस
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई), देहरादून, इंडियन ऐग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट पूसा दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर ऐंड बिलियरी साइंस, जामिया हमदर्द, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल, बीआईटी मेसरा रांची, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु, सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी पुणे, बिट्स पिलानी आदि।
