उत्तराखंड में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की नई डेट जारी, यहां देखें

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद(UBTER) JEEP 2020 : Covid-19 की वजह से मई में नहीं हो पाई थी परीक्षा

uttarakhand polytechnic exam

उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की प्रवेश परीक्षा JEEP 2020 की नई डेट्स जारी हो गई हैं। पहले यह परीक्षा मई में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसका आयोजन नहीं हो पाया था। अब यूबीटीईआर ने इसकी नई डेट्स जारी कर दी हैं।

प्रदेश में पॉलिटेक्निक दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 10 व 11 मई को आयोजित की जानी थी। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार छात्रों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार है। अब परिषद ने नई तिथियां जारी कर दी हैं। इसके तहत इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे, फार्मेसी की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे होगी। होटल मैनेजमेंट, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, पीजीडीसीए में दाखिले की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच होगी। लेटरल एंट्री और टैक्सटाइल ग्रुप की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच होगी।

UBTER JEEP Result 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद अक्टूबर 2020 में जेईईपी 2020 काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र यूबीटीईआर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पारदर्शी बोतल में सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत होगी। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

Admission Updates के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *