उत्तराखंड में बाघों की सुरक्षा में तैनात होंगे अग्निवीर, टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में मिलेगी तैनाती

उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का गठन होगा, जिसमें अग्निवीरों को तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल से बाघ संरक्षण को मिलेगा नया आयाम।

उत्तराखंड में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में तैनात होंगे अग्निवीर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

TigerProtectionForce, AgniveerInWildlife, PushkarSinghDhami, CorbettTigerReserve, SaveTigers, WildlifeProtection, UttarakhandNews, AgniVeer, ForestSecurity, InternationalTigerDay

अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाघ संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में गठित की जा रही टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में उत्तराखंड के अग्निवीरों की सीधी तैनाती की जाएगी।

इस विशेष फोर्स में 80 से अधिक जवानों की भर्ती होगी, जिनका मुख्य कार्य बाघों की सुरक्षा, अवैध शिकार पर रोक और मानव-वन्यजीव संघर्ष का प्रबंधन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बल आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन, थर्मल इमेजिंग, जीपीएस ट्रैकिंग से भी लैस किया जाएगा।

🔹 बाघों और जंगलों की सुरक्षा को मिलेगा बल
सीएम धामी ने कहा कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स वन्यजीवों की सुरक्षा के साथ-साथ लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन, अतिक्रमण जैसे अपराधों पर भी निगरानी रखेगी। यह फोर्स मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थितियों को भी कुशलतापूर्वक नियंत्रित करेगी।

🔹 सेना से प्रशिक्षित अग्निवीरों की भूमिका अहम
अग्निवीरों की तैनाती इस पहल को और भी खास बनाती है। ये युवा सेना से अनुशासित और अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके होते हैं, जो उन्हें जंगलों में गश्त और आपात स्थितियों से निपटने में सक्षम बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत पहल है।

🔹 अन्य राज्यों के लिए बन सकता है मॉडल
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में यह पहल अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन सकती है। यदि यह मॉडल सफल होता है, तो इसे देशभर के अन्य टाइगर रिजर्व और संरक्षित क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कदम उत्तराखंड में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण में जनभागीदारी और जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।

🔖 प्रमुख हाइलाइट्स:
• टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की तैनाती होगी
• 80 से अधिक युवाओं की होगी सीधी भर्ती
• बाघों और जंगलों की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती
• अवैध शिकार, तस्करी और अतिक्रमण पर निगरानी
• ड्रोन, GPS जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस फोर्स
• यदि सफल हुआ तो मॉडल देशभर में अपनाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *