यहां आया 31,000 शिक्षकों की भर्ती का मौका, देखें कैसे

REET 2021 Application : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन शुरू, 08 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

File Pic.

करीब 11 लाख युवाओं का राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(REET) का इंतजार खत्म हो गया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(RBSE) ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2021 है।

25 अप्रैल को परीक्षा
REET Exam का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाएगा। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है। रीट के जरिए राज्य में 31,000 शिक्षकों की भर्ती होनी है।

आवेदन शुल्क
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) – 550 रुपये
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) – 750 रुपये

कैसे करें आवेदन
– राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर REET2021 के लिंक पर क्लिक करें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे आवेदन कर सकते हैं।
– प्रैक्टिस के लिए सैम्पल फॉर्म भर सकते हैं। ये आपकी सुविधा के लिए है।
– Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करें। इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें।
– दूसरे सेक्शन में परीक्षा लेवल का चयन करें और इसके बाद चालान जनरेट कर फीस का भुगतान करें।
– रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा कराने के बाद Fill Application Form For REET-2021 के लिंक पर क्लिक करें। सारी डिटेल भरें और एग्जाम फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

जानें REET से जुड़े बदलावों के बारे में
– बीएसटीसी वाले ही शामिल होंगे। बीएड वाले शामिल नहीं। क्योंकि बीएड वालों को लेवल-1 का शिक्षक बनने के बाद 6 माह का ब्रिज कोर्स करना होता है। प्रदेश में इसकी कोई संस्था नहीं।
– पहले रीट के लिए स्नातक में 50% अंकों के साथ बीएड जरूरी था। अब बीएड के साथ स्नातक या पीजी में किसी भी एक में 50% अंक होने चाहिए।
– पहले भर्ती की मेरिट में लेवल-2 में रीट-आरटेट में अंकों का 70% व स्नातक के अंकों का 30% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाती थी। अब शिक्षक भर्ती में लेवल-2 में रीट-आरटेट के अंकों का 90% व स्नातक के अंकों का 10% वेटेज जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
– पहले रीट में राजस्थान के जीके को प्राथमिकता नहीं थी। एनसीटीई के सिलेबस के आधार पर ही रीट का सिलेबस तय था। अब रीट में प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, कला संस्कृति, इतिहास से जुड़े सवाल होंगे।
– कॉमर्स स्ट्रीम से बीए करने वाले भी रीट दे सकेंगे। इन्हें रीट लेवल-2 में सोशल स्टडीज विषय में शामिल किया जाएगा।

पात्रता अंकों में 05 से 20 फीसदी तक की छूट
रीट में कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट दी गई है। आदेश के मुताबिक रीट आरक्षित वर्गों को पात्रता अंकों में 5 फीसदी से लेकर 20 फीसदी अंकों तक की रियायत मिलेगी। रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।
सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)
समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

REET_Detail_Notification_080121

REET आवेदन के लिए क्लिक करें

CTET की अपडेट्स के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *