महिला वर्ल्ड कप जीतने पर ग्राफिक एरा में जश्न – स्नेह राणा बोलीं, “जो करें दिल से करें”

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा और वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने कहा – “सफलता के लिए जरूरी है कि जो भी करें, दिल से करें।” महिला वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद विश्वविद्यालय में जमकर जश्न मनाया गया।

SnehRana, WomensWorldCup2025, GraphicEraUniversity, WomenInSports, CricketChampions, ProudMoment, DehradunNews, InspiringWomen, IndianCricketTeam, GEUUpdates, WorldCupCelebration

महिला वर्ल्ड कप जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की एमबीए छात्रा स्नेह राणा ने आज ऑनलाइन संबोधन में कहा कि “सफलता पाने के लिए जरूरी है कि जो भी कार्य करें, दिल से करें।”

विश्वविद्यालय में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत और स्नेह राणा की सफलता का जश्न मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए स्नेह राणा से बातचीत की और अपनी प्रिय खिलाड़ी को बधाइयाँ दीं।

SnehRana, WomensWorldCup2025, GraphicEraUniversity, WomenInSports, CricketChampions, ProudMoment, DehradunNews, InspiringWomen, IndianCricketTeam, GEUUpdates, WorldCupCelebration

स्नेह राणा ने कहा कि “असंभव कुछ नहीं होता, बस खुद पर विश्वास रखें और हर काम पूरी निष्ठा से करें।” उन्होंने बताया कि उनके जीवन में मैडिटेशन और मैनीफैस्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताया।

SnehRana, WomensWorldCup2025, GraphicEraUniversity, WomenInSports, CricketChampions, ProudMoment, DehradunNews, InspiringWomen, IndianCricketTeam, GEUUpdates, WorldCupCelebration

शाम को बीटेक ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर लाइव सेशन आयोजित हुआ। जश्न में विशाल केक काटा गया, जिसे छात्राओं ने साझा किया। देहरादून की सिनोला निवासी स्नेह राणा वर्तमान में ग्राफिक एरा से ऑनलाइन एमबीए कर रही हैं।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि महिला क्रिकेट टीम की यह विजय पूरे देश को गौरवान्वित करने वाली है। उन्होंने स्नेह राणा को विश्वविद्यालय का गर्व बताया और कहा कि जल्द ही वह कैंपस आएंगी, जहां छात्र-छात्राएं उनका भव्य स्वागत करेंगे।

डॉ. घनशाला ने यह भी बताया कि स्नेह राणा ने महिला वनडे सीरीज़ में 15 विकेट लेकर पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

इस अवसर पर प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता, पीआर एंड मार्केटिंग हेड साहिब सबलोक, अखिल नेगी सहित अन्य शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *