स्कॉलरशिप की बहार, यहां तुरंत करें आवेदन

पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए देशभर में निकले छात्रवृत्ति आवेदन करने के मौके

scholarship, india

अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो सरकार की ओर से दी जा रही स्कॉलरशिप आपकी राह आसान कर सकती है। देशभर में तमाम जगहों पर स्कॉलरशिप के आवेदन के मौके हैं। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही स्कॉलरशिप के बारे में और दे रहे हैं उनके आवेदन का सीधा लिंक।

 

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड(Indira Gandhi Scholarship) : यूजीसी की ओर से पोस्ट ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की उन छात्राओं को यह स्कॉलरशिप मिलती है जो कि परिवार की इकलौती कन्या संतान यानी सिंगल गर्ल चाइल्ड हैं। इसके लिए पीजी प्रथम वर्ष की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। 3000 गर्ल्स को यह स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके तहत हर साल 36,200 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। अगर पढ़ाई और कक्षा में उपस्थिति ठीक रही तो पीजी सेकेंड ईयर में भी यह स्कॉलरशिप जारी रहेगी। ध्यान रखें कि यह स्कॉलरशिप उन संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगी जो या तो केंद्र सरकार या राज्य सरकार से ग्रांट हासिल करते हैं। जैसे कि कोई भी सरकारी विश्वविद्यालय या सहायता प्राप्त डिग्री कालेज। स्कॉलरशिप लेने के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 है।

इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी को यहां क्लिक करें

इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

पीजी स्कॉलरशिप फॉर यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर(PG Scholarship) : यह स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स को मिलेगी, जिन्होंने ग्रेजुएशन में पहली या दूसरी रैंक हासिल की होगी। सरकारी के अलावा प्राइवेट कालेजों या डीम्ड यूनिवर्सिटीज के 3000 स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप मिल रही है। इसके लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्कॉलरशिप के तौर पर स्टूडेंट्स को 3100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से भुगतान होगा। यह स्कॉलरशिप ग्रेजुएशन में लाइफ साइंसेज, फिजिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज, अर्थ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज, सोशल साइंसेज, कॉमर्स और लैंग्वेज वालों को दी जाएगी। डिस्टेंस मोड में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।

पीजी स्कॉलरशिप की और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

पीजी स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

प्रोफेशनल कोर्स करने वाले एससी, एसटी स्टूडेंट्स के लिए पीजी स्कॉलरशिप(Professional Scholarshi) : विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स कर रहे एससी और एसटी स्टूडेंट्स के लिए यह स्कॉलरशिप खुली हुई है। आवेदक का संबंधित श्रेणी का छात्र होना अनिवार्य है। इसका प्रमाण भी देना होगा। निश्चित राशि हर माह मिलेगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2018 है।

इस छात्रवृत्ति से जुड़े सवालों का जवाब जानने को क्लिक करें

एससी, एसटी स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

विभिन्न राज्यों की स्कॉलरशिप के आवेदन और पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Read Also-

रेलवे में 90,000 भर्ती, मिली बड़ी छूट

यूपीपीसीएस में बड़े बदलाव, यहां पढ़ें

सीआईएसएफ में 447 भर्तियां, यहां करें आवेदन

राजस्थान हाईकोर्ट ने निकाली 2178 भर्तियां

सिविल सेवा परीक्षा के आवेदन शुरू

आईडीबीआई में 760 पदों पर भर्ती का मौका

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *