SBI Clerical Cadre Junior Associate Rectuitment 2021 : 17 मई 2021 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक(SBI) में क्लर्क श्रेणी में जूनियर एसोसिएट के 5000 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका आया है। अगर आप भी इन पदों की योग्यता रखते हैं तो इनके लिए 17 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।
पदों का विवरण

यह योग्यता जरूरी
आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 अप्रैल 2021 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी – 750 रुपये
आरक्षित वर्ग – कोई शुल्क नहीं
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट – 17 मई 2021
एसबीआई प्री परीक्षा की संभावित डेट – जून 2021
एसबीआई मुख्य परीक्षा की संभावित डेट – जुलाई 2021
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।
-इसके बाद जूनियर असिस्टेंट नोटिफिकेशन के नीचे, लेटेस्ट रिक्रूटमेंट कॉलम के तहत करियर पर क्लिक करें।
-डिटेल्स का यूज करके रजिस्ट्रेशन करें, सबमिट करें।
-फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें। आवेदन करने के साथ उम्मीदवार को 750 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा।
यह मिलेगा वेतन
चुने हुए उम्मीदवारों को वेतनमान 17,900 रुपये से 47,920 रुपये तक मिलेगा। शुरुआती बेसिक पे 19,900 रुपये है। उम्मीदवारों को स्नातकों के लिए स्वीकार्य 17,900 रुपये और दो एडवांस इंक्रिमेंट वृद्धि भी मिलेगी।
एसबीआई भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
एसबीआई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की और जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड से जुड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड आना है तो पहले पढ़ लें यह खबर, वरना हो जाएगी मुश्किल
