RBI Office Attendant Recruitment 2025: 572 पदों पर भर्ती, शहरवार पदों का पूरा विवरण जारी

RBI Office Attendant भर्ती 2025 में 572 पदों पर आवेदन आमंत्रित। अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक शहरवार पदों का विवरण जारी। 10वीं पास उम्मीदवार 04 फरवरी 2026 तक करें आवेदन।

RBIRecruitment2025, OfficeAttendantVacancy, RBIPostDetails, SarkariNaukri, BankJobs, 10thPassJobs, GovtJobs2026

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant – Panel Year 2025) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न RBI कार्यालयों में कुल 572 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 से 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा (LPT) शामिल होगी।

पदों का विवरण (City-wise Vacancy Details)
अहमदाबाद – 29
बेंगलुरु – 16
भोपाल – 04
भुवनेश्वर – 36
चंडीगढ़ (शिमला सहित) -02
चेन्नई -09
गुवाहाटी (ईटानगर, कोहिमा, आइजोल सहित) – 52
हैदराबाद (आंध्र प्रदेश कार्यालय सहित) – 36
जयपुर – 42
कानपुर एवं लखनऊ (देहरादून सहित) – 125
कोलकाता (गंगटोक सहित) – 90
मुंबई (पुणे व पणजी सहित) – 33
नई दिल्ली – 61
पटना (रांची सहित) – 37
कुल पद – 572
(इनमें SC, ST, OBC, EWS, PwBD और Ex-Servicemen के लिए आरक्षण भारत सरकार के नियमों के अनुसार लागू होगा।)

महत्वपूर्ण तिथियां(Important Dates)
आवेदन शुरू: 15 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 फरवरी 2026
ऑनलाइन परीक्षा: 28 फरवरी व 1 मार्च 2026 (संभावित)

यह योग्यता जरूरी
न्यूनतम योग्यता: 10वीं पास
स्नातक या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार पात्र नहीं
आयु सीमा (01 जनवरी 2026)
18 से 25 वर्ष
(आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)

ये है चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन परीक्षा
भाषा दक्षता परीक्षा (LPT)
दस्तावेज़ सत्यापन व मेडिकल

ये मिलेगा वेतन
बेसिक पे: ₹24,250
कुल मासिक वेतन (भत्तों सहित): लगभग ₹46,000

भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *