यहां निकली पटवारी के 9235 पदों पर बंपर भर्ती

ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं भर्ती को ऑनलाइन आवेदन

Professional exam board, patwari bharti, mp, job, youth, india

मध्य प्रदेश में पटवारी के 9235 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए 11 नवंबर 2017 तक आवेदन किया जा सकता है। यह भर्ती प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की ओर से कराई जा रही है। आवेदकों को आवेदन में गलती सुधारने का मौका भी दिया जाएगा, जिसका अलग से शुल्क लिया जाएगा।

 

पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या: 9235

जिला श्योमपुर: 195 पद

जिला मुरैना: 245 पद

जिला भिंड: 196

जिला ग्वालियर: 143

जिला शिवपुरी: 317

जिला गुना: 177

जिला अशोकनगर: 138

जिला दतिया: 139

जिला उज्जैन: 239

जिला देवास: 173

जिला रतलाम: 174

जिला शाजापुर: 129

जिला आगर मालवा: 156

जिला मंदसौर: 207

जिला नीमच: 118

जिला इंदौर: 190

जिला धार: 271

जिला झाबुआ: 126

जिला अलीराजपुर: 81

जिला खरगौन: 78

जिला बडवानी: 73

जिला खंडवा: 200

जिला बुरहानपुर: 63

जिला भोपाल: 178

जिला सीहोर: 161

जिला रायसेन: 184

जिला राजगढ़: 225

जिला विदिशा: 229

जिला बैतूल: 169

जिला होशंगाबाद: 177

जिला हरदा: 118

जिला सागर: 321

जिला दमोह: 170

जिला पन्ना: 152

जिला छतरपुर: 218

जिला टीकमगढ़: 251

जिला जबलपुर: 180

जिला कटनी: 157

जिला नरसिंहपुर: 194

जिला छिंदवाड़ा: 262

जिला सिवनी: 181

जिला मंडला: 223

जिला डिंडोरी: 152

जिला बालाघाट: 240

जिला रीवा: 150

जिला शहडोल: 120

जिला अनूपपुर: 116

जिला उमरिया: 96

जिला सीधी: 127

जिला सिंगरौली: 252

जिला सतना: 304

 

यह योग्यता जरूरी

आवेदक की आयु 01 जनवरी 2017 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक का ग्रेजुएशन किसी भी विषय में पास होने के साथ ही हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर की जानकारी होनी जरूरी है।

 

यह है परीक्षा शुल्क

अनरिजर्व्ड कैटेगरी: 500 रुपये

रिजर्व कैटेगरी: 250 रुपये

 

यहां होगी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, कटनी और सीधी।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 11 नवंबर 2017

आवेदन पत्र में संशोधन की लास्ट डेट: 16 नवंबर 2017

ऑनलाइन एग्जाम की डेट: 09 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017

 

ऐसे होगा चयन

सबसे पहले आवेदकों को ऑनलाइन एग्जाम पास करना होगा। इसकी मेरिट बनाई जाएगी। इसके आधार पर ही चयन किया जाएगा।

 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने को यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को यहां क्लिक करें

Read Also-

1011 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

यूपी पावर कारपोरेशन में 2523 पदों पर भर्ती

ओएनजीसी में 5736 पदों पर भर्ती को करें आवेदन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *