उत्तराखंड के इस विवि का पेपर नहीं होगा लीक, जानिये क्यों

HNB Medical University Dehradun ने पेपर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू की

neet ug jee main nta

आमतौर पर एग्जाम में पहले यूनिवर्सिटी से पेपर किसी सेफ जगह पर भेजा जाता है। इसके बाद सीलबंद पेपर एग्जाम सेंटर तक पहंुचता है। इसके बाद पेपर को स्टूडेंट्स की स्ट्रेंथ के हिसाब से अलग-अलग पैक किया जाता है। तब परीक्षा शुरू होती है। इस पूरी प्रॉसेस में कई जगहों पर पेपर लीक होने की आशंका बनी रहती है। सीबीएसई की बात करें तो ऐसी ही प्रॉसेस में बोर्ड का पेपर लीक हुआ था। लेकिन उत्तराखंड की एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने इस पेपर लीक के चांस को खत्म कर दिया है।

 

एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की अगुवाई में यह शुरुआत हुई है। इसके तहत पेपर अब पूरे उत्तराखंड में वेबसाइट के माध्यम से भेजा जा रहा है। पहला दिन सफल रहा। सभी एग्जाम सेंटर पर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का एग्जाम इसी ऑनलाइन पैटर्न से पेपर डिस्ट्रीब्यूशन से हो गया है।

 

ऐसे चलेगा लीक प्रूफ सिस्टम

सभी एग्जाम सेंटर के प्रिंसिपल को एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। एग्जाम से 30 मिनट पहले सभी एग्जाम सेंटर को सूचित किया गया कि वह वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। इस पेपर के साथ एक पासवर्ड भी उन्हें बताया गया। पेपर डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर फोटोस्टेट किया गया। इसके बाद पेपर शुरू हो गया। उधर पेपर शुरू हुआ, इधर पोर्टल से पेपर गायब हो गया। जी हां, इसके बाद कोई भी पेपर को डाउनलोड या इसमें कोई लीकेज नहीं कर पाएगा।

 

CBSE ने किया है ट्रायल

सीबीएसई के पेपर लीक होने के बाद हाल ही में बोर्ड ने इसका ट्रायल किया है। इसके तहत सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम में कुछ एग्जाम सेंटर पर ऑनलाइन पेपर और उसका पासवर्ड भेजा गया है। इसके बाद एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी की तरह ही पेपर का प्रिंट निकालकर बांटा गया है। इसका ट्रायल ज्यादातर जगहों पर सफल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में यह पैटर्न लागू हो सकता है।

 

‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की कड़ी में ऑनलाइन पेपर डिस्ट्रीब्यूशन अच्छा कदम होगा। हमने अब यूनिवर्सिटी की एडमिशन से लेकर एग्जाम तक की पूरी प्रॉसेस ऑनलाइन कर दी है।‘ -प्रो. एचएस धामी, वाइस चांसलर, एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *