तलाश रहे हैं नौकरी तो पहले पढ़ लें यह खबर

 

कहीं भी नौकरी को आवेदन करने से पहले कुछ जरूरी बातों का रखें ख्याल

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो इससे पहले कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। रिज्यूम से लेकर तमाम तैयारियां पहले से कर लेंगे तो निश्चित तौर पर आसानी होगी। जानिए ऐसी की कुछ खास बातें-

 

  • जॉब के लिए न्यूज पेपर, मैगजीन और कई वेबसाइट्स पर लगातार अपडेट्स आते हैं। नई जॉब के लिए सभी नोटिफिकेशन पर नजर रखें।
  • किसी भी जॉब के लिए आवेदन करने से पहले यह देख लें कि आप उसके हिसाब से एलिजिबिल हैं या नहीं। अगर हैं तो उसकी पूरी चयन प्रक्रिया को भी पहले से समझकर उसी हिसाब से खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लें।
  • किसी भी इंटरव्यू में आपका रिज्यूम सबसे अहम होता है। कई बार जॉब की नेचर के हिसाब से आपको अपने रिज्यूम में कुछ बदलाव भी करने होंगे। इस बात का खास ख्याल रखें कि अपने रिज्यूम में आपने जो जानकारी दी है, उससे जुड़े सवालों का जवाब भी तैयार रखें। इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति कुछ भी सवाल पूछ सकता है। जैसे, पहले आप जिस कंपनी में जॉब कर रहे थे, वहां जॉब क्यों छोड़ी।
  • इंटरव्यू लेने वाले के सामने जहां तक हो सके, झूठ न बोलें। आपका एक झूठ आपको नौकरी से दूर कर सकता है। इतना जरूरी है कि अपने कैपेसिटीज और खूबियां बताने का मौका मिले तो जरूर बताएं।
  • इंटरव्यू में शिष्टाचार का पूरा ख्याल रखें। कहीं भी आपके भाषा या ड्रेसिंग सेंस में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। आपकी छवि खराब होगी। इससे इंटरव्यू लेने वाले पर गलत असर पड़ सकता है और आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है।
  • जॉब की नेचर को समझते हुए ही कहीं आवेदन करना चाहिए। इस संबंध में भी आपकी जानकारी दुरुस्त रहनी चाहिए। सम-सामयिक विषयों की जानकारी भी जरूरी है। चाहे सरकारी जॉब से संबंधित इंटरव्यू हो अथवा निजी, डमी प्रैक्टिस बड़े काम की होती है।
  • अगर कहीं इंटरव्यू में आप असफल हो भी जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपनी खामियों को तलाशने की कोशिश करें।

For Job Alert, Click Here..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *