उत्तराखंड में NEET UG 2025 काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू, देखें सरकारी और निजी कॉलेजों की सीटें

उत्तराखंड NEET UG काउंसलिंग 2025 की पहली चरण की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हो रही है। जानिए सरकारी और निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में कितनी सीटें हैं और अंतिम तिथि क्या है।

NEETUG2025, UttarakhandCounselling, MedicalCollegeAdmission, MBBSSeats, BDSAdmission, HNBUMU, MedicalCounselling

उत्तराखंड में NEET UG 2025 की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी (HNBUMU) ने MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक चलेगी।

🗓 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग और फीस सबमिट:
30 जुलाई से 03 अगस्त 2025
🖥️ डाटा प्रोसेसिंग:
04 और 05 अगस्त 2025
🎯 सीट आवंटन:
06 अगस्त 2025
📝 दाखिले की अंतिम तिथि:
12 अगस्त 2025

🏥 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीटें:
• राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून: 128 सीटें
• राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर: 128 सीटें
• राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी: 106 सीटें
• राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार: 85 सीटें
• सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा: 85 सीटें
📌 कुल सरकारी सीटें: 532

🏫 निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS सीटें:
• हिमालयन इंस्टीट्यूट, जौलीग्रांट: 150 सीटें
• एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून: 150 सीटें
• गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज, देहरादून: 150 सीटें
📌 कुल निजी सीटें: 450

🦷 डेंटल कॉलेजों में BDS सीटें:
• सीमा डेंटल कॉलेज: 100 सीटें
• उत्तरांचल डेंटल कॉलेज: 100 सीटें
📌 कुल BDS सीटें: 200

🔗 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट:
👉 https://www.hnbumu.ac.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *