NEET UG Result शुक्रवार को होगा जारी, कटऑफ जा सकती है ऊपर

NEET UG Result 2020 : ESIC का आरक्षण भी खत्म, सभी सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत भरी जाएंगी

uttarakhand mbbs admission

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG Result 2020 शुक्रवार को जारी होने जा रहा है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार को दोपहर तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। हालांकि एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट(NEET UG Result) की टाइमिंग को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

NTA ने दो बार NEET UG(नीट यूजी) 2020 का आयोजन किया है। पहली बार परीक्षा कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत कन्टेनमेंट जोन के उन छात्रों की परीक्षा 14 अक्टूबर को कराई गई, जो कि कन्टेनमेंट जोन में होने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। कैंडिडेट्स का रिजल्ट शुक्रवार को जारी होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस साल नीट यूजी की कटऑफ(NEET UG Cutoff) ऊपर जा सकती है।

 

ईएसआईसी(ESIC) में आरक्षण हुआ खत्म

मेडिकल शिक्षा सेल ने एक आधिकारिक नोटिस के माध्यम से, ESIC ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – NEET काउंसलिंग 2020-21 के लिए ESIC आरक्षण रद्द करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने आगे सूचित किया है कि ‘ESIC मेडिकल / डेंटल कॉलेजों में IP कोटा के तहत पिछले वर्षों में भरी गई सीटों को DGHS, GoI द्वारा सभी ऑल इंडिया कोटा सीटों के रूप में भरा जाएगा।’ इस प्रकार, यह स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ईएसआई अस्पतालों में ईएसआई श्रमिकों के बच्चों के लिए मेडिकल कोटा सीटों का कोई आरक्षण नहीं होगा।

 

ऐसे देखें NEET UG 2020 Result

Step 1: Visit the official website ntaneet.nic.in

Step 2: Click on the download result link

Step 3: Enter registration number, roll number

Step 4: Results will appear on the screen

Step 5: Download it, and take a print out for further reference.

 

Admission अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *