NEET UG 2021 Exam की डेट जारी

इस बार देशभर में 11 भाषाओं में होगा NEET का आयोजन

nta neet ug 2019

देश मे मेडिकल की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की डेट्स जारी हो गई हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से यह परीक्षा 11 भाषाओं में कराई जाएगी।

देशभर में MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS आदि कोर्स में दाखिले के लिए साल 2021 के NEET (UG) एग्जाम 01 अगस्त, 2021 को रविवार के दिन आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, गुजराती, बंगाली, मराठी, ओडिया, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में कराई जाएगी। इसे पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जा रहा है। इससे संबंधित नियम, गाइडलाइंस, रेगुलेशन को संबंधित एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नोटिफाई कर दिया गया है।

NEET(UG) के परिणामों को संभवतः केंद्र और राज्य की अन्य सरकारी संस्थान भी अपने यहां काउंसिलिंग और एडमिशन के लिए उपयोग कर सकते हैं। जैसे कि नर्सिंग कॉलेज, इंडियन नर्सिंग काउंसिल, JIPMER आदि अपने यहां B.Sc. (Nursing) और B.Sc. (Life Sciences) जैसे कोर्स में भी अपने नियमों के अनुसार नीट(यूजी) के परिणामों का उपयोग कर सकते हैं।

परीक्षा, पाठ्यक्रम, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के शहर, राज्य कोड आदि की जानकारी देने वाला इनफार्मेशन बुलेटिन जल्द ही NTA की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। जल्दी ही नीट(यूजी) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मांगे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

नीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 17 से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए। साथ ही फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भी नीट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म के साथ ही 10वीं, 12वीं के प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपियां सब्मिट करनी होगी। इसके साथ ही पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की प्रति सब्मिट करनी होगी।

यह होगा नीट का परीक्षा पैटर्न(NEET UG Exam Pattern)
NEET को कुल 720 अंकों के लिए एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है। पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 180 मार्क्स हैं और बायोलॉजी सेक्शन के लिए 360 मार्क्स अलॉट किए गए हैं। परीक्षा 180 मिनट के लिए आयोजित की जाती है।

NEET UG की और जानकारी के लिए क्लिक करें
सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए क्लिक करें
एडमिशन के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *