मेडिकल प्रवेश परीक्षा 13 सितंबर को, यह होंगे नियम

NEET UG 2020 : सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा पर रोक संबंधी याचिका की खारिज

neet ug 2020

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी- 2020 परीक्षा पर रोक संबंधी याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित 13 सितंबर को ही आयोजित की जाएगी। कोरोना काल में परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

NEET UG 2020 का आयोजन देशभर में 3000 एग्जामिनेशन हॉल में होना था। चूंकि कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इसलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तय किया है कि अब परीक्षा 6000 एग्जामिनेशन हॉल में आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए दो कैंडिडेट्स के बीच दो मीटर की दूरी रहेगी।

परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के साथ डिस्पोजेबल मास्क देने की भी योजना है। साथ ही 12 कैंडिडेट्स के बीच 2 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जा रहा है। NEET 2020 देश के 155 प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए एजेंसी ने उम्मीदवारों को को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र चुनने की छूट दी है। NTA ने परीक्षा केंद्रों के आवंटन के लिए पहले आओ-पहले पाओ की पद्धति को अपनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *