देशभर में एमबीबीएस एडमिशन का शिड्यूल हुआ जारी, यहां देखें पूरी जानकारी

NEET UG MBBS Counseling(नीट यूजी एमबीबीएस काउंसिलिंग) 2020- दो चरणों के बाद मॉपअप राउंड से भरी जाएंगी एमबीबीएस की सीटें

uttarakhand mbbs admission

देशभर के मेडिकल कॉलेजों, एम्स(AIIMS), जिपमर(JIPMER) में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया काउंसिलिंग का शिड‍्यूल जारी हो गया है। इस शिड्यूल के हिसाब से 27 अक्टूबर से काउंसलिंग शुरू होने जा रही है। जिन कैंडिडेट्स ने नीट यूजी प्रवेश परीक्षा पास की है, वह ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन में अपनी किस्मत आजमां सकते हैं।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी(MCC) ने यह शिड‍्यूल जारी किया है। पहले चरण की काउं‌सलिंग 27 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलेगी जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग 18 नवंबर से शुरू होकर 02 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए मॉपअप राउंड 10 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा।

 

देश के कितने कॉलेजों में कितनी सीटें

mbbs seats in india

 

Important Dates

पहला चरण

पंजीकरण, च्वाइस भरने की तिथि : 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक

च्वाइस लॉक करने की तिथि : 28 अक्टूबर से दो नवंबर तक

पहले चरण की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की तिथि : तीन व चार नवंबर

पहले चरण का सीट आवंटन : पांच नवंबर

आवंटित सीटों पर दाखिले की तिथि : छह नवंबर से 12 नवंबर तक

 

दूसरा चरण

पंजीकरण, च्वाइस भरने की तिथि : 18 नवंबर से 22 नवंबर तक

च्वाइस लॉक करने की तिथि : 19 नवंबर से 22 नवंबर तक

दूसरे चरण की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की तिथि : 23 व 24 नवंबर

दूसरे चरण का सीट आवंटन : 25 नवंबर

आवंटित सीटों पर दाखिले की तिथि : 26 नवंबर से दो दिसंबर तक

 

मॉपअप राउंड

पंजीकरण, च्वाइस भरने की तिथि : 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक

च्वाइस लॉक करने की तिथि : 11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक

दूसरे चरण की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया की तिथि : 15 व 16 दिसंबर

दूसरे चरण का सीट आवंटन : 17 दिसंबर

आवंटित सीटों पर दाखिले की तिथि : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक

 

नीट यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग में हिस्सा लेने को क्लिक करें

Admission Updates के लिए क्लिक करें

Jobs की जानकारी के लिए क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *