NCERT से 12वीं के बाद सीधे बीएड का मौका

NCERT CEE 2019 के लिए 12 मई 2019 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

cee 2019

अगर आप बीएड करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद बीएड का अच्छा मौका है। एनसीईआरटी ने रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (RIE) में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 12 मई तक आवेदन किया जा सकता है।

 

इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड)

बीएड एमएड इंटिग्रेटेड

बीए बीएड

बीएससी बीएड

एमएड

एमएससी एड

 

यह योग्यता जरूरी

चार वर्षीय बीएससी बीएड: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स या फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी ग्रुप होना जरूरी है।

चार वर्षीय बीए बीएड: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। इसके लिए साइंस, कॉमर्स या आर्ट वाले स्टूडेंट्स एप्लाई कर सकते हैं।

छह वर्षीय एमएससी एड: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। 12वीं में पीसीएम ग्रुप होना चाहिए।

दो वर्षीय बीएड: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

दो वर्षीय एमएड: कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बीएड या बीएएड, बीएससी एड आदि कोर्स होना चाहिए।

चार वर्षीय बीएससी बीएड: कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं होना चाहिए।

 

यह होगा आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी: 900 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग: 450 रुपये

 

यह होगा RIE CEE 2019 Exam Pattern

यह दो घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें 80 प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के 40 मार्क्स के 20 प्रश्न, टीचिंग एप्टीट्यूड के 60 मार्क्स के 30 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी के 60 मार्क्स के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 160 अंकों की परीक्षा होगी।

 

Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट: 12 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 12 मई 2019

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 20 मई से आठ जून 2019

प्रवेश परीक्षा की तिथि : नौ जून 2019

12वीं या ग्रेजुएशन के अंक अपडेट कराने की अंतिम तिथि : आठ जुलाई 2019

 

इन कॉलेजों में मिलेगा दाखिला

आरआईई अजमेर

आरआईई भोपाल

आरआईई भुवनेश्वर,

आरआईई मैसूर

एनईआरआईई शिलांग

प्रारंभ (झज्जर)

 

किस कॉलेज में किस कोर्स की कितनी सीटें, जानने को क्लिक करें

 

यहां होगी प्रवेश परीक्षा

rie cee 2019 exam centre

 

पूरे नोटिफिकेशन पढ़ने को क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन को क्लिक करें

12वीं के बाद एडमिशन की और जानकारी को क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *