स्कूलों को जोड़कर जन आंदोलन बना ‘नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान’, छात्रों ने ली जागरूकता की शपथ

धामी सरकार के ‘नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान’ को जनसमर्थन मिल रहा है। देहरादून के इंडियन अकैडमी स्कूल में विशेष व्याख्यान सत्र आयोजित कर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।

NashaMuktUttarakhand, DrugFreeYouth, SchoolAwarenessDrive, UttarakhandNews, ProudToBeDrugFree, YouthPower, SwachhMannHealthySociety, CMDhamiInitiative

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान’ को प्रदेशभर से जनसमर्थन मिल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को स्कूली छात्रों से जोड़ते हुए व्यापक जन-जागरूकता नेटवर्क बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।“हमारा प्रयास है कि यह मुहिम हर जिले, हर विद्यालय तक पहुँचे और एक जनांदोलन का रूप ले”डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के मुताबिक, अभियान के अंतर्गत देहरादून के नेहरूग्राम स्थित इंडियन अकैडमी पब्लिक स्कूल में एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को नशे के दुष्परिणामों और उससे बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने दी व्यवहारिक जानकारी
राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड के सहायक निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने सत्र में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि किशोरावस्था बेहद संवेदनशील समय होता है और इसी दौर में नशे की लत लगने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने बताया कि नशे की लत केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करती है।

“ह्यूमन चेन” की तरह फैलाएं यह संदेश
डॉ. सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे इस जानकारी को अपने मित्रों और समुदाय में भी साझा करें ताकि यह जागरूकता “ह्यूमन चेन” की तरह पूरे समाज में फैले। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक दिन की गतिविधि नहीं बल्कि निरंतर चलने वाला सामाजिक प्रयास  है।
विद्यालय की भूमिका और शिक्षकों का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशक मुनेन्द्र खंडूरी और प्रधानाचार्य नीलम शर्मा की अहम भूमिका रही। प्रधानाचार्य ने कहा कि “यदि स्कूलों से इस अभियान की शुरुआत होती है तो इसका असर समाज के हर हिस्से तक पहुंचेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *