HEERA -हायर एजुकेशन को लेकर MODI सरकार का कठोर कदम

देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को नरेंद्र मोदी सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव

शिक्षा क्षेत्र में ऐसे क्रांति लाने वाली है मोदी सरकार

देश मे उच्च शिक्षा के लगातार गिरते स्तर, कॉलेजों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बदलाव से उच्च शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे।

सरकार ने तय किया है कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को नियंत्रण में करने के लिए हायर एजुकेशन इवैल्यूएशन एंड रेगुलेटरी ऑथोरिटी (HEERA) का गठन किया जाएगा।

हीरा बिल को पास करने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके आने के बाद यह उच्च शिक्षा में बड़ा बदलाव लेकर आएगा

हीरा के आने के बाद यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई जैसी संस्थाएं बन्द हो जाएगी। इसके बाद पूरा अधिकार केवल हीरा का हो जाएगा।

हीरा में कुल 10 सदस्य होगे। इसमे काम से कम 4 एक्सपर्ट ऐसे होंगे जो किसी न किसी सेंट्रल  यूनिवर्सिटी में कम से कम 5 साल तक कुलपति पद पर सेवाएं दी हों।

इस रेगुलेशन की एक और खास बात यह होगी कि इनमें कोई कॉलेज अगर नियम तोड़ेगा तो सीधे उसकी मान्यता चली जायेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आएगी।

 

 

2 thoughts on “HEERA -हायर एजुकेशन को लेकर MODI सरकार का कठोर कदम

  1. What will the higher education do when basic education that is primary education. Up till now government failed to provide table chairs , to the students , primary schools doesn’t have electricity no fans for summers, during chilling winters they have to sit no floors on tatpati, because of that coldness of the floor they frequently feel the urge of urine and no proper urinals, if there are urinals no one to clean them most of the girls due to this drop out from schools at the age of puberty.
    One can not build a strong building on a weak foundation.
    Whole of the education system needs overhauling higher education is still doing its best .
    Most of the civil servants passed out from these colleges.
    Government is promoting privatization if education and not working on its own already existing means of education.

Leave a Reply to PAL Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *