दीवाली पर मोदी सरकार का बंपर तोहफा

कैबिनेट की बैठक में सातवां वेतन आयोग मंजूर, 22 से 28 परसेंट तक बढ़ा वेतन

prime minister narendra modi cheers

दीवाली से ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर के विश्वविद्यालयों और कालेजों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर कर खुशियों की सौगात दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही शिक्षकों का वेतन 22 से 28 परसेंट तक बढ़ गया।

मोदी सरकार लाई MOMA स्कॉलरशिप

 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर के मुताबिक देश में इस फैसले से 7.58 लाख प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और इस स्तर के कर्मी लाभान्वित होंगे। इनका वेतन 10,400 रुपये से लेकर 49,800 रुपये तक बढ़ जाएगा।

जम्मू कश्मीर के युवाओं को पीएम मोदी ने दिया तोहफा

 

खास बात यह भी है कि यह बढ़ा हुआ वेतन शिक्षकों को 01 जनवरी 2016 से मिलेगा। यानी करीब 21 महीने का एरियर भी साथ में मिलेगा। यह शिक्षकों के लिए दोगुनी खुशियों की सौगात हो गई है।

CBSE दे रहा स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन

 

सरकार के इस फैसले से देश के 106 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 329 राज्य सरकारों के विश्वविद्यालय और राज्यों के सरकारी व सहायता प्राप्त 12,912 कालेजों को इस फैसले का लाभ मिलने वाला है। इन सभी जगहों पर वेतन में 22 से 28 परसेंट की बढ़ोतरी होगी।

 

वेतन बढ़ोतरी में देशभर के आईआईटी, आईआईएससी, आईआईएम, आईआईएसईआर, ट्रिपल आईटी, एनआईटी, सीएफआईटी सहित 119 संस्थानों को भी शामिल किया गया है। यहां के शिक्षकों को भी बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा।

जॉब की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *