CBSE NEET Counselling से पहले मेडिकल कॉलेजों पर एमसीआई का शिकंजा

NEET UG Counselling से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की मेडिकल कॉलेजों की सूची

सीबीएसई नीट का रिजल्ट आने के बाद देशभर में अब होनहारों की निगाहें काउंसलिंग पर हैं। एक ओर एमसीसी की ओर से अखिल भारतीय स्तर की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी तो दूसरी ओर राज्यों में सेंट्रलाइज काउंसलिंग आयोजित होनी है। इन सबके बीच मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने देश के करीब 150 मेडिकल कॉलेजों को जोर का झटका दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐसे मेडिकल कॉलेजों की सूची जारी की है जिसमें करीब 15 मेडिकल कॉलेज नए बनने थे।इन कॉलेजों के आवेदन एमसीआई को मिले थे। देशभर के इन कॉलेजों को एमसीआई ने मानकों के अनुरूप न पाते हुए रिजेक्ट कर दिया है। इसके अलावा तमाम ऐसे कॉलेज है, जो पहले से संचालित हो रहे थे लेकिन मानक पूरे ना होने की वजह से उनकी भी इस साल की मान्यता रोक दी गई है। कई ऐसे भी कॉलेज हैं जिनमें सीटों का रिनिवल होना था लेकिन उनके भी मानक पूरे ना होने की वजह से उनका भी मान्यता रोक दी गई है।

 यह है सूची

Mai college list

Reject list mcu

Mci neet

Neet ug mci list

Neet mci

Mci neet ug

Neet cbse mci

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *