देश के 68 मेडिकल कालेजों पर लगाई MCI ने रोक, लिस्ट यहां देखें

 

यूपी, उत्तराखंड सहित देशभर के कालेज मानकों पर खरे नहीं, दो साल तक नहीं ले सकते हैं दाखिला

देश के 68 एमबीबीएस पढ़ाने वाले मेडिकल कालेजों ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया एमसीआई ने रोक लगा दी है। इन कालेजों में न तो इस साल कोई एडमिशन होगा और न ही अगले साल।

 

एमसीआई ने सभी छात्रों को सचेत किया है कि वह किसी भी मेडिकल कालेज में सीधे दाखिला न लें, क्योंकि यह पूरी तरह से अवैध है। केवल नीट की कॉमन काउंसिलिंग से ही एमबीबीएस की सीटें भरी जा रही हैं। अगर कोई छात्र किसी कालेज में एडमिशन ले लेगा तो वह उसकी जिम्मेदारी होगी।

 

एमसीआई के मुताबिक देश के 68 कालेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। छात्र चाहें तो सीधे वहां से देख सकते हैं। कालेज का नाम देखने के बाद ही उस कालेज में एडमिशन लें।

 

ऐसे देखें कालेज का Status

किसी भी मेडिकल कालेज का स्टेटस देखने के लिए आपको एमसीआई की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां होम पेज पर फोर स्टूडेंट्स के नाम से एक सेक्शन दिया गया है। यहां कालेजों की सूची पर क्लिक करेंगे तो सूची खुलकर सामने आएगी। इसमें सर्च ऑप्शन में अपने राज्य का नाम लिखेंगे तो आपके प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज और उनका स्टेटस सामने आ जाएगा।

 

इन कालेजों की मान्यता रोकी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *