देश-विदेश से लॉ करने के लिए LSAT के आवेदन शुरू

देश के 85 लॉ स्कूलों सहित कई विदेशी लॉ कालेजों में भी मिलता है दाखिला

LSAT Admission 2018

देश के जाने-माने 85 कालेज स्कूलों सहित कई विदेशी लॉ कालेजों में दाखिले के लिए लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट इंडिया(LSAT-India) 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। 12वीं, ग्रेजुएशन और एलएलबी के बाद विभिन्न कोर्सेज में इस एंट्रेंस से एडमिशन लिया जा सकता है। देशभर में इसकी प्रवेश परीक्षा 20 मई 2018 को होगी। हम आपको बता रहे हैं एलसैट की पूरी जानकारी और कहां मिलेगा एडमिशन।

13 मई को होगा क्लैट 2018, यहां देखें पूरी जानकारी

 

यहां होगा LSAT 2018

चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, देहरादून, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, भुवनेश्वर, कोलकाता, रायपुर, रांची, गुवाहाटी, पटना, अहमदाबाद, भोपाल, मुंबई, नागपुर और इंदौर।

ऑल इंडिया बार एग्जाम के आवेदन शुरू

 

इन कालेजों में दाखिले का मौका

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एलए ग्लोबल लॉ स्कूल, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ-यूनिवर्सिटी ऑफ भोपाल, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ गुरुग्राम, एलियांस स्कूल ऑफ लॉ, एनएमआईएमएस स्कूल ऑफ लॉ, पारुल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, ऑरो यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ, अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, सेंट्रल इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, इक्फाई यूनिवर्सिटी, जीएच रायसोनी स्कूल ऑफ लॉ, एनसीयू लॉ स्कूल, जेएसएस लॉ कॉलेज, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी, केएलई सोसाइटीज लॉ कॉलेज, मैट्स लॉ स्कूल, राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ, स्कूल ऑफ लॉ-गीतम यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ लॉ-नोएडा इंटरनेशनल स्कूल, स्कूल ऑफ लॉ-अंसल यूनिवर्सिटी, वीआईटी लॉ स्कूल, स्कूल ऑफ लॉ-गलगोटिया यूनिवर्सिटी, छोटानागपुर लॉ कॉलेज, द इक्फाई लॉ स्कूल, फैकल्टी ऑफ लॉ-एसआरएम यूनिवर्सिटी, रैफल्स स्कूल ऑफ लॉ, आईएफआईएम लॉ कालेज, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, सवीता कालेज ऑफ लॉ, एमिटी यूनिवर्सिटी मानेसर, ऑरोरा लीगल साइंस इंस्टीट्यूट, आईआईएमटी ग्रेटर नोएडा, एशियन लॉ कालेज, बीएमएस कालेज ऑफ लॉ, बीएन लॉ कालेज, चाणक्य लॉ कालेज, डा. अनुष्का विधि महाविद्यालय, दुर्गापुर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, हल्दिया लॉ कालेज, आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, जगन नाथ यूनिवर्सिटी, जय हिंद डिफेंस कालेज ऑफ लॉ, ज्योति विद्यापीठ विमैंस यूनिवर्सिटी, केएलई बीवी बेल्लाड लॉ कालेज, केएलई जीके लॉ कालेज, एमएबी इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूरिडिशियल साइंस, एमएल एंड जीई सोसाइटीज माणिकचंद पहाडे लॉ कालेज, मिदनापुर लॉ कालेज, एनआईएमएस लॉ स्कूल, एनआईएमटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैथड़ एंड लॉ, आरएन पटेल स्कूल ऑफ लॉ, रॉयल कॉलेज ऑफ लॉ, सरदार पटेल सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, श्री स्वामी दयाल भटनागर लॉ कालेज, श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, सिद्धार्थ लॉ कालेज, श्रीमति कमलाबेन गंभीरचंद शाह लॉ स्कूल, टैगोर पब्लिक लॉ कालेज, वैकुंठ बलिगा कालेज ऑफ लॉ, सीएमआर लॉ स्कूल, दिशा लॉ कालेज, स्कूल ऑफ लॉ-जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर स्कूल ऑफ लॉ, रेवा यूनिवर्सिटी, जगन्नाथ यूनिवर्सिटी, आरएनबीजीयू स्कूल ऑफ लॉ, एडामास यूनिवर्सिटी, एलजे स्कूल ऑफ लॉ, ग्लोकल यूनिवर्सिटी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी।

यूनियन बैंक में 200 पदों पर भर्ती का मौका

 

Important Dates

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 04 मई 2018

एडमिट कार्ड डाउनलोड की डेट – 05 मई से 19 मई 2018

एलसैट इंडिया 2018 की डेट – 20 मई 2018

601 पदों पर सरकारी नौकरी को जल्द करें आवेदन

 

यह है टेस्ट पैटर्न

यह 02 घंटे 20 मिनट का एग्जाम होगा। इसमें एनालिटिकल रीजनिंग के 35 मिनट में 24 सवाल हल करने होंगे। फर्स्ट लॉजिकल रीजनिंग के 35 मिनट में 24 सवाल, सेकेंड लॉजिकल रीजनिंग के 35 मिनट में 24 सवाल और रीडिंग कांप्रिहेंसन के 35 मिनट में 24 सवाल हल करने होंगे।

 

यह है एग्जाम फीस

सभी के लिए – 3500 रुपये

 

यह योग्यता जरूरी

बीए एलएलबी : कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी।

एलएलबी : किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी।

एलएलएम : कम से कम 45 परसेंट मार्क्स के साथ तीन वर्षीय एलएलबी या पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी होना जरूरी।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

For Job Details, Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *