KVS–NVS में 14,667 पदों पर मेगा भर्ती, आवेदन शुरू

KVS–NVS Recruitment 2025 के तहत 14,667 PGT, TGT, PRT, Principal और Non-Teaching पदों पर आवेदन शुरू। ऑनलाइन फॉर्म 04 दिसंबर 2025 तक भरें।
kvs office cadre job recruitment 2017

देशभर के शिक्षकों कर्मचारियों के लिए सुनहरा अवसर, 04 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन। CBSE आयोजित करेगा भर्ती परीक्षा। PGT, TGT, PRT समेत प्रिंसिपल व 20+ नॉन-टीचिंग पदों पर मौका

केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत देश के सबसे बड़े शैक्षणिक नेटवर्क केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में भर्ती का संयुक्त नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इसके तहत 14,667 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए 04 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पद : 14,667
Assistant Commissioner (KVS + NVS) – 17 पद
Principal (KVS + NVS) – 227 पद
Vice Principal (KVS) – 58 पद
Post Graduate Teacher (PGT) KVS में कुल — 1465 पद
(Hindi, English, Maths, Physics, Chemistry, Biology, History, Geography, Economics, Commerce, Computer Science, Biotechnology)
NVS में कुल – 1513 पद(Hindi, English, Maths, Physics, Chemistry, Biology, History, Geography, Economics, Commerce, Computer Science, Biotechnology, Physical Education)
NVSModern Indian Languages (Assamese, Tamil, Urdu, etc.) – 18 पद
Trained Graduate Teacher (TGT) KVS – 2794 पद
(English, Hindi, Sanskrit, Social Studies, Maths, Science, Art, Work Experience, Physical Education, Special Educator)
NVS – 2978 पद
(Hindi, English, Maths, Science, Social Studies, PE Male/Female, Art, Music, Computer Science, Library, Special Educator)
NVS3rd Language TGT – 443 पद
(Assamese, Bodo, Garo, Gujarati, Kannada, Malayalam, Marathi, Nepali, Odiya, Punjabi, Tamil, Telugu, Urdu, Bangla आदि)
Primary Teachers (PRT)KVS
Special Educator (PRT) – 494
PRT (General) – 2684
PRT (Music) – 187
Non-Teaching Vacancies
KVS — 1155 पद
(Administrative Officer, Finance Officer, Assistant Section Officer, Junior Secretariat Assistant, Steno, SSA, JSA आदि)
NVS — 787 पद
(JSA HQ/RO Cadre, JSA JNV Cadre, Lab Attendant, MTS)
POSTING की विशेष शर्तें
चयनित अभ्यर्थियों को भारत के किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पोस्टिंग दी जा सकती है।
NVS के TGT (Regional Language) शिक्षकों को प्रारंभिक नियुक्ति उनके भाषाई राज्य के बाहर दी जाएगी।
NVS शिक्षकों को 10% विशेष आवासीय भत्ता दिया जाएगा (सिवाय Assistant Commissioner–Academics के)।
PwBD कैंडिडेट्स के लिए खास नियम
भर्ती में PwBD अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत Functional Requirements और Suitable Disabilities दी गई हैं।
अंतिम चरण में अभ्यर्थी को Medical Authority का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा कि वह पद के अनुरूप आवश्यक कार्य कर सकता है।
चयन प्रक्रिया
पद के अनुसार चयन में शामिल होगा-
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
स्किल टेस्ट (जहां आवश्यक)
दस्तावेज़ सत्यापन
Important Dates
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट : 14 नवंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट : 04 दिसंबर 2025
शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट : 04 दिसंबर 2025
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल : 2300 रुपये
पीजीटी, असिस्टेंट इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, टीजीटी, लाइब्रेरियन, पीआरटी, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, जूनियर ट्रांसलेटर : 1500 रुपये
सीनियर सेक्रट्रियट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, ग्रेड-1, जूनियर सेक्रट्रियट असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, मल्टी टा​​स्किंग स्टाफ : 1200 रुपये
नोट- सभी को 500 रुपये प्रॉसेसिंग शुल्क भी अलग से देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *