डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में UPSEE 2017 के लिए प्रॉसेस शुरू
इंजीनियरिंग की सबसे बड़ी एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई मेंस से चूकने वाले स्टूडेंट्स के लिए उत्तर प्रदेश की टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक करने का मौका है। डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस यूपीएसईई 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें बीटेक के अलावा बीफार्मा, एमबीए और एमसीए सहित कई कोर्सेज में एडमिशन का मौका मिलेगा।
अप्रैल में होगा एंट्रेंस
- बीटेक पेपर 1, बीटेक बायोटेक पेपर 1 व पेपर 2, बीटेक एग्रीकल्चर पेपर 1 व पेपर 3, बीआर्क पेपर 4 और बीफार्मा पेपर 1 व पेपर 2 का आयोजन 16 अप्रैल को होगा। यह ओएमआर आधारित टेस्ट होगा।
- बीएचएमसीटी पेपर 5, बी फैड पेपर 5, बीएफए पेपर 5, लेटरल एंट्री डायरेक्ट एडमिशन टू बीटेक द्वितीय वर्ष पेपर 6 व पेपर 8 और बीफार्मा पेपर 7 का आयोजन 22 अप्रैल को ऑनलाइन होगा।
- एमबीए पेपर 9, एमसीए पेपर 10, एमसीए लेटरल एंट्री पेपर 11 का आयोजन 23 अप्रैल को ऑनलाइन होगा।
5 मार्च तक आवेदन
यूपीएसईई के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 5 मार्च 2017 की शाम पांच बजे तक है। एग्जाम की फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भरी जा सकती है। जनरल, ओबीसी और ट्रांसजेंडर के लिए फीस 1200 रुपये और एससी, एसटी व पीएच कैंडिडेट्स के लिए फीस 600 रुपये है।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन – www.upsee.nic.in
