JEE Main Exam 2021 के आवेदन शुरू, पेपर का पैटर्न भी बदला

JEE Main Exam Update : NTA अगले साल 4 बार कराएगा एग्जाम

Jee main

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा JEE Main का आयोजन अगले साल में 4 बार होगा। कोरोना काल में सरकार ने यह राहत दी है। इसके लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। खास बात यह है कि अगर कोई स्टूडेंट चारों एग्जाम देना चाहता है तो वह एक बार मे ही चारों एग्जाम की फीस ऑनलाइन जमा कर सकता है।

JEE Main Exam का आयोजन अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगा। पहला एग्जाम 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021, दूसरा एग्जाम 15 मार्च से 18 मार्च 2021, तीसरा एग्जाम 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 और चौथा एग्जाम 24 मई से 28 मई 2021 के बीच होगा यह एग्जाम ऑनलाइन ही होगा।

इस बार यह होगा पेपर पैटर्न
इस बार jee main का पेपर 100 अंकों का होगा। इसमें कुल 90 सवाल पूछे जाएंगे। यह सवाल दो हिस्सों में बंटे होंगे। सेक्शन A और सेक्शन B। परीक्षा में section A के तहत 20 सवाल फिजिक्स, 20 सवाल केमिस्ट्री और 20 सवाल मैथ्स के आएंगे। इस सेक्शन में नेगटिव मार्किंग भी होगी। यह संख्यात्मक मान आधारित प्रश्न होंगे।
section B में तीनों विषयों के 10-10 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। इनमें प्रत्येक विषय में से कोई पांच-पांच सवाल हल करने होंगे। इस सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

यह है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी : 650₹
एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग : 325₹

Uttarakhand में बढ़े एग्जाम सेंटर
उत्तराखंड में covid की वजह से एग्जाम सेंटर बढ़ा दिए गए हैं। इस बार उत्तराखंड में यह एग्जाम देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, नैनीताल, पंतनगर, रुड़की, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और अल्मोड़ा में कराई जाएगी।

JEE Main Notification 2021 पढ़ने को क्लिक करें
JEE Main आवेदन के लिए क्लिक करें
Jobs update के लिए क्लिक करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *