NTA JEE Main Admit Card के साथ ही कई सख्त दिशा निर्देश भी हुए जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह ऑनलाइन एग्जाम 06 जनवरी 2019 से 20 जनवरी 2019 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए ने कई निर्देश भी जारी किए हैं।
वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के दो तरीके हैं। या तो आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, फोटो आदि की पूरी जानकारी के साथ ही आपके एग्जाम सेंटर की भी जानकारी होगी। एनटीए ने साफ कर दिया है कि एग्जाम से आधा घंटे पहले ही गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर एग्जाम से दो घंटे पहले खोल दिए जाएंगे।
एडमिट कार्ड का कलर्ड प्रिंटआउट ही निकालें। ब्लैक एंड व्हाइट नहीं चलेगा। एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी या पासपोर्ट ओरिजनल लेकर जरूर जाएं। इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी। अगर कोई दिव्यांग कैंडिडेट है तो उसे अपना दिव्यांगता का सर्टिफिकेट भी लेकर जाना होगा।
पेन या पेंसिल, रफ वर्क के लिए ब्लैंक पेपर शीट भी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर ही दिए जाएंगे। इसलिए पेन या पेंसिल आदि लेकर जाने की जरूरत नहीं है।
किसी अन्य जानकारी के लिए यहां संपर्क करें:
Email : jeemain-nta@gov.in
SMS: 7042399521, 7042399525-526