IIT Kanpur ने जारी किया jee advanced 2018 का नया रिजल्ट
इंजीनियरिंग की सबसे मुश्किल प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में अब ज्यादा छात्र सेलेक्ट हो गए हैं। IIT ने पहली बार सामान्य वर्ग की कट ऑफ 90 अंको तक गिरा दी है। जब रिजल्ट जारी किया गया था तब यह कट ऑफ 126 अंकों तक थी। कम कट ऑफ पर करीब 18,000 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में चुने गए थे। अब कटऑफ डाउन होने से इनकी संख्या 31,000 से ऊपर हो गई है। यानी आईआईटी की एक सीट पर 3 दावेदार हो गए हैं।
अब यह है कटऑफ
जनरल : 90
ओबीसी : 81
एससी : 45
एसटी : 45