ब्रेकिंग न्यूज: 2021 से बंद होने जा रहा है यह बड़ा कोर्स

Indian Nursing Council (INC) ने लिया अहम फैसलाnursing exam

देशभर में पढ़ाया जाने वाला नर्सिंग का एक बड़ा कोर्स ईयर 2021 से बंद होने जा रहा है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने इसकी घोषणा कर दी है। इस कोर्स में 12वीं के बाद दाखिला दिया जाता है।

आईएनसी की हाल ही में हुई बैठक में तय किया गया है कि वर्ष 2021 से देशभर में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी जीएनएम का कोर्स संचालित नहीं किया जाएगा। यह कोर्स पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

आईएनसी ने यह भी ऐलान किया है कि जो स्टूडेंट्स ईयर 2020 तक इस कोर्स में एडमिशन ले लेंगे, उनके लिए कोर्स पूरा होने तक इस कोर्स का संचालन किया जाएगा। लेकिन ईयर 2021 से कोई भी नया एडमिशन मान्य नहीं होगा।

आईएनसी के मुताबिक, यह कोर्स अब बीएससी नर्सिंग का हिस्सा माना जाएगा। यानी इस कोर्स को बीएससी नर्सिंग में मर्ज कर दिया गया है। आपको बता दें कि आईएनसी की ओर से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, एएनएम कोर्स संचालित कराए जाते हैं।

inc, nursing course, inc order, anm, gnm, bsc nursing, msc nursing, post basic bsc nursing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *