IGNOU में दाखिलों के लिए बढ़ी डेट, यहां लें पूरी जानकारी

 

पहले 30 जून से आगे बढ़ा दी IGNOU ने दाखिलों की अंतिम तिथि। 31 July तक है मौका।

File Pic.

अगर आप देश में सर्वोच्च डिस्टेंस लर्निंग यूनिवर्सिटी, इंटरनेशनल फेम इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी(IGNOU) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसका प्रॉसेस शुरू हो चुका है। 31 जुलाई 2017 तक इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। इग्नू के जुलाई 2017 सत्र के लिए बैचलर, पीजी, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है।

 

इन कोर्स के लिए भरें फॉर्म

बैचलर : आर्ट्स एंड टूरिज्म स्टडीज, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सोशल वर्क, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, प्रिपरेटरी प्रोग्राम। इसके अलावा बीए, बीकॉम, बीएससी में भी एडमिशन लिया जा सकता है।

पीजी : कंप्यूटर एप्लीकेशन, कॉमर्स, इंगलिश, इकोनोमिक्स, फिलोसॉफी, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जेंडर एंड डेवलपमेंट इश्यूज, ट्रांसलेशन स्टडीजा सहित 29 कोर्स।

पीजी डिप्लोमा : मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, क्रिमिनल जस्टिस, एनालिटिकल कैमिस्ट्री, हायर एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, एप्लाइड स्टैट, बुक पब्लिशिंग सहित 30 कोर्स।

सर्टिफिकेट कोर्स : कम्यूनिटी रेडियो, डिजास्टर मैनेजमेंट, कंज्यूमर प्रोटेक्शन, अरबी लैंग्वेज, बिजनेस स्किल्स, एनर्जी टेक एंड मैनेजमेंट सहित 19 कोर्स।

 

IGNOU से एमबीए करना हुआ आसान, कई बड़े बदलाव किए

 

ऐसे करें आवेदन

सभी कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं। यहां अपनी पूरी डिटेल्स और ऑनलाइन फीस जमा कराएं। इसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा। ध्यान रहे कि 31 जुलाई 2017 तक आवेदन खुले हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *