IGNOU Admission की डेट बढ़ी

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने 31 जुलाई 2018 से आगे बढ़ाई डेट

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जुलाई 2018 सत्र में प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 से बढ़ाकर 16 अगस्त 2018 कर दी गयी है।

जुलाई के अंतिम सप्ताह तक विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में अभ्यर्थियों के आवेदनों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा उपरोक्त तिथि 16 अगस्त तक बड़ाई गयी है।

 

इस दौरान वे सभी अभ्यर्थी जो विभिन्न कॉलेजो में रेगुलर मोड में प्रवेश न पा सके, इग्नू में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली में प्रवेश ले सकते हैं। साथ ही इग्नू में 100 से अधिक कार्यक्रमों में प्रवेश का विकल्प उपलब्ध होने के कारण वे अपने भविष्य हेतु बेहतर कार्यक्रम भी चयनित कर सकेंगे। इग्नू में वर्तमान में बैचलर एवं मास्टर डिग्री कार्यक्रमो के अतिरिक्त डिप्लोमा एवं पी जी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश जारी हैं।

 

इग्नू के अध्ययन केंद्र उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने समीपवर्ती अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र पर जा कर प्रवेश की अधिक जानकारी ले सकते हैं। इग्नू में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट के द्वारा पर ऑनलाइन प्रवेश आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु अधिकांश कार्यक्रमों में ऑफलाइन माध्यम द्वारा निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *